केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी जारी, श्रद्धालु से अपील- संभव हो तो कुछ दिन यात्रा रोक लें

  1. Home
  2. Char Dham Yatra

केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी जारी, श्रद्धालु से अपील- संभव हो तो कुछ दिन यात्रा रोक लें

Kedarnath

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने कई हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है, इसका असर भी नजर आ रहा है औऱ पहाड़ों में जहां बर्फबारी हो रही है, वहीं मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी है।


 

केदारनाथ (उत्तराखंड पोस्ट) केदारनाथ धाम में बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। देश –विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने कई हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है, इसका असर भी नजर आ रहा है औऱ पहाड़ों में जहां बर्फबारी हो रही है, वहीं मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी है।

इस बीच केदारनाथ धाम में भी आज सुबह से ही भारी बर्फबारी हो रही है, ऐसे में चारधाम यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा मौसम पूर्वानुमान के आधार पर ही करें। उत्तराखंड पुलिस ने केदारनाथ धाम में बर्फबारी का वीडियो भी शेयर किया है।

पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि आज सुबह से ही श्री केदारनाथ धाम में बर्फवारी हो रही है। अगले 2-3 दिन इसी प्रकार का मौसम बने रहने की संभावना है। कृपया सावधानी बरतें। यदि संभव हो तो कुछ दिन तक अपनी यात्रा को रोक लें। मौसम का पूर्वानुमान देखकर और मौसम साफ होने के बाद ही यात्रा शुरू करें।

आपको बता दें कि केदारनाथ धाम में सुबह पांच बजे से धर्म दर्शन शुरू हो रहे हैं जो अपराह्न तीन बजे तक हो रहे हैं। इसके बाद शाम पांच बजे से सांयकालीन आरती तक श्रृंगार दर्शन कराए जा रहे हैं।

बीकेटीसी द्वारा पूजाओं को संपादित करने का समय रात 11 से सुबह पांच बजे तक निर्धारित किया गया है। मंदिर समिति के अनुसार, कपाट खुलने के बाद प्रतिदिन 20 ऑनलाइन बुकिंग पूजाएं संपादित हो रही है। इसके अलावा औसतन 102 पूजाएं ऑफलाइन की जा रही हैं।

चारधाम यात्रा में अब तक चारों धाम में 2 लाख 50 हजार तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। इसमें केदारनाथ में 1 लाख 18 हजार और बदरीनाथ में 39 हजार श्रद्धालों ने दर्शन किए हैं जबकि 1 से 5 मई तक चारों धामों में दर्शन के लिए 80 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे