उत्तराखंड से बड़ी खबर, धामी सरकार ने 37 आईएफएस अधिकारियों के कर दिए तबादले

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर, धामी सरकार ने 37 आईएफएस अधिकारियों के कर दिए तबादले

Dhami

उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। धामी सरकार ने मंगलवार देर रात 37 आईएफएस अधिकारियों के तबादले कर दिए।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। धामी सरकार ने मंगलवार देर रात 37 आईएफएस अधिकारियों के तबादले कर दिए।

डॉ. समीर सिन्हा को प्रभारी प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक बनाया गया है। वहीं, पीके पात्रो को मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। उप सचिव, वन सत्यप्रकाश सिंह की ओर से जारी सूची के अनुसार प्रमुख वन संरक्षक (पीसीसीएफ) डॉ. धनंजय मोहन को वन निगम का एमडी बनाया गया है।

केएम राव को एपीसीसीएफ पर्यावरण, बीपी गुप्ता को एपीसीसीएफ प्रशासन, कपिल लाल को एपीसीसीएफ परियोजना एवं सामुदायिक वानिकी, जीएस पांडेय को सीईओ कैंपा, कपिल जोशी को एपीसीसीएफ वन अनुसंधान एवम प्रशिक्षण हल्द्वानी, एसएस रासाईली को एपीसीसीएफ वन संरक्षण, नरेश कुमार मुख्य वन संरक्षक ईको टूरिज्म, मनोज चंद्रन को मुख्य वन संरक्षक मूल्यांकन, डॉ. तेजस्विनी पाटिल को एफटीआई हल्द्वानी, डॉ. पराग मधुकर धकाते को सीसीएफ वन पंचायत की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके अलावा डॉ. धीरज पांडेय को जिम कॉर्बेट पार्क का निदेशक बनाया गया है।  राहुल को प्रतिनियुक्ति पर वन निगम भेजा गया है। निशांत वर्मा को निदेशक नंदा देवी बायोस्फीयर बनाया गया है। मान सिंह को सीएफ दक्षिणी कुमाऊं, डॉ साकेत बडोला को राजाजी पार्क निदेशक, राजीव धीमान को वन संरक्षक शिवालिक व भागीरथी बनाया गया है। वहीं डॉ विनय भार्गव को वन संरक्षक यमुना वृत्त, पंकज कुमार को सीएफ गढ़वाल बनाया गया है।

उप वन संरक्षक मयंक शेखर झा को डीएफओ हरिद्वार, कहकशां नसीम को उप वन संरक्षक मूल्यांकन व आईटी,अमित कंवर डीएफओ नरेंद्रनगर, वैभव कुमार को डीएफओ तराई केंद्रीय वन प्रभाग हल्द्वानी, दिनकर तिवारी को डीएफओ लैंसडौन, दीपक सिंह डीएफओ नियोजन मुख्यालय, कुंदन कुमार को डीएफओ तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर,आसुतोष सिंह डीएफओ मसूरी, बलवंत शाही डीएफओ उप वन संरक्षक वन वर्धनीक,अभिमन्यु को डीएफओ रुद्रप्रयाग, बीडी सिंह उप निदेशक राजाजी पार्क, चंद्र शेखर जोशी को डीएफओ नैनीताल, जीवन मोहन को डीएफओ रामनगर, बीबी मर्तोलिया को उप वन संरक्षक जायका, टीएस बीजुलाल और डॉ. अभिलाषा सिंह को मुख्यालय अटैच किया गया है। वहीं देहरादून जू निदेशक का प्रभार डीएफओ देहरादून नीतीश मणि त्रिपाठी को दिया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे