ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 3 दिसंबर को होगा उपचुनाव, 5 को आएगा परिणाम

  1. Home
  2. Dehradun

ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 3 दिसंबर को होगा उपचुनाव, 5 को आएगा परिणाम

Uttarakhand

हरिद्वार जिले के लिए अहम ख़बर है।  हरिद्वार में खाली रह गई 457 ग्राम पंचायत सदस्यों की सीटों के लिए 3 दिसंबर को उपचुनाव होगा, वहीं पांच दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने के डेढ़ साल बाद सितंबर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए गए।


 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार जिले के लिए अहम ख़बर है।  हरिद्वार में खाली रह गई 457 ग्राम पंचायत सदस्यों की सीटों के लिए 3 दिसंबर को उपचुनाव होगा, वहीं पांच दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने के डेढ़ साल बाद सितंबर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए गए।

आपको बता दें कि अक्तूबर में ग्राम पंचायतों का गठन करने के बाद निर्वाचित ग्राम प्रधानों को भी शपथ दिला दी गई थी, लेकिन जनपद की 318 ग्राम पंचायतों में से 29 ऐसी हैं, जिनमें पंचायतों के गठन के लिए जरूरी दो तिहाई ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव नहीं हो पाया। इसकी वजह से चुने गए ग्राम प्रधान शपथ नहीं ले सके।

अब ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। जिसमें पंचायतों में खाली पड़े ग्राम पंचायतों सदस्यों समेत अन्यों का विवरण ब्लॉक मुख्यालयों से पंचस्थानी चुनाव कार्यालय की ओर से तत्काल प्रभाव से मांग लिया गया है।

शासन की ओर से जारी उपचुनाव के लिए कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। इसमें 21 और 22 नवंबर को नामांकन पत्र जमा कराने के बाद तीन दिसंबर को चुनाव और पांच दिसंबर को मतगणना कराने के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे