शिमला में बोले CM धामी- जनता इस बार खत्म करेगी हिमाचल प्रदेश की बीमारी

हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार हिमाचल प्रदेश में चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं और लोगों से बीजेपी के लिए वोट मांग रहे हैं।
शिमला (उत्तराखंड पोस्ट) हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार हिमाचल प्रदेश में चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं और लोगों से बीजेपी के लिए वोट मांग रहे हैं।
मंगलवार को भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हिमाचल प्रदेश में थे। धामी ने मंगलवार को शिमला में माल रोड पर भारतीय जनता पार्टी के जन संपर्क अभियान में शामिल हुए। साथ ही धामी ने बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी जनसभा को भी संबोधित किया।
धामी ने कहा कि उत्तराखंड में पांच साल में सरकार बदलने की रवायत को इस बार वहां की जनता से खत्म कर फिर से भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा जताया। इस बार हिमाचल प्रदेश में भी पांच साल में सरकार बदलने की बीमारी को जनता खत्म करेगी और फिर से भाजपो को चुनेगी।
नीचे क्लिक कर सुनिए धामी की पूरी स्पीच-
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे