विस भर्ती जांच का धामी ने किया स्वागत, बोले- हमारी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के लिए कृतसंकल्पित

  1. Home
  2. Dehradun

विस भर्ती जांच का धामी ने किया स्वागत, बोले- हमारी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के लिए कृतसंकल्पित

Dhami

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि ये जांच समिति विषय से जुड़े प्रत्येक तथ्य को स्पष्ट करेगी। हमारी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड के लिए कृतसंकल्पित है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में हुई भर्तियों के विषय में कथित अनियमितताओं के आरोपों की पड़ताल हेतु विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विशेष जांच समिति गठित करने के निर्णय का स्वागत किया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि ये जांच समिति विषय से जुड़े प्रत्येक तथ्य को स्पष्ट करेगी। हमारी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड के लिए कृतसंकल्पित है।

आपको बता दें कि विधानसभा में सचिवालय भर्ती प्रक्रिया पर बोलते हुए विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी ने कहा कि मैं अनियमितता (विधानसभा में सचिवालय भर्ती प्रक्रिया में) बर्दाश्त नहीं करूंगी। आज 2 फैसले लिए गए हैं। विशेष समिति का गठन किया है जो 1 महीने में जांच रिपोर्ट सौंपेगी। दूसरा मौजूदा विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल 1 महीने छुट्टी पर रहेंगे।

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी ने आगे कहा कि मौजूदा विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को जांच के लिए निर्देश मिलने पर विशेष समिति के सामने पेश होना होगा। जल्द से जल्द सदन की गरिमा को बहाल किया जाएगा।

आपको बता दें के दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी को पत्र लिखकर भर्तियों मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने का आग्रह का था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साथ ही अपने पत्र में इन नियुक्तियों में अनियमितता पाए जाने पर उन्हें रद्द करने के लिए कहा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे