नए जिले गठन की CM धामी की मंशा पर हरीश रावत को है शंका, कही बड़ी बात

इधर सीएम धामी ने नए जिलों के गठन को लेकर बयान दिया, उधर पूर्व सीएम हरीश रावत ने मुख्यमंत्री की मंशा पर ही शंका जाहिर कर दी। हरदा ने कहा यदि जिले बनाने वाली खबर में कुछ सच्चाई है!
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में नए जिलों के गठन को लेकर बुधवार को बड़ा बयान दिया है। सीएम धामी ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही उत्तराखंड में जनभावना के अनुरुप नए जिलों का गठन कर दिया जाएगा।
इधर सीएम धामी ने नए जिलों के गठन को लेकर बयान दिया, उधर पूर्व सीएम हरीश रावत ने मुख्यमंत्री की मंशा पर ही शंका जाहिर कर दी। हरदा ने कहा यदि जिले बनाने वाली खबर में कुछ सच्चाई है! केवल ध्यान हटाने के लिए जैसे यह शगुफा छोड़ा जा रहा है कि कॉमन सिविल कोड, कोई कह रहा है भू-कानून ताकि जो चूल्हे हिल गई हैं भाजपा की भर्ती घोटाले और अन्य घोटालों से उससे ध्यान हटाया जा सके....।
नीचे क्लिक कर सुनिए हरीश रावत ने क्या कहा-
आपको बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री धामी ने नए जिलों के गठन के सवाल पर कहा- उत्तराखंड में हम अंत्योदय को अपना मंत्र मान विकास की यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं। इसी श्रृंखला में कुछ ज़िलों के पुनर्गठन की प्रक्रिया भी प्रस्तावित है जिस पर सरकार विचार कर रही है।
सीएम धामी ने कहा कि इस विषय पर विशुद्ध रूप से जनभावनाओं का आदर किया जाएगा। हमारा संकल्प है कि हम उत्तराखंड को भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदेश बनाएंगे और ‘उत्कृष्ट उत्तराखंड’ का स्वप्न निश्चित ही साकार होगा।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे