देहरादून में ही होगा ऋषभ पंत का इलाज, जानिए कैसा है क्रिकेटर का हाल

  1. Home
  2. Dehradun

देहरादून में ही होगा ऋषभ पंत का इलाज, जानिए कैसा है क्रिकेटर का हाल

Rishabh_Pant

क्रिकेटर ऋषभ पंत की हालत मे धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। वहीं ताजा अपडेट ये है कि क्रिकेटर ऋषभ पंत फिलहाल मैक्स अस्पताल में ही रहेंगे और यहीं पर ऋषभ का इलाज होगा।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) क्रिकेटर ऋषभ पंत की हालत मे धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। वहीं ताजा अपडेट ये है कि क्रिकेटर ऋषभ पंत फिलहाल मैक्स अस्पताल में ही रहेंगे और यहीं पर ऋषभ का इलाज होगा।

रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मैक्स अस्पताल पहुंचकर ऋषभ पंत का हाल जाना औऱ उनके परिजनों  मुलाकात की। उन्होंने बताया कि ऋषभ के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। उनके परिजन भी इलाज से संतुष्ट हैं। सीएम धामी ने उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों से भी बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि आने वाले दो दिनों में ऋषभ के स्वास्थ्य में और सुधार आएगा।

धामी ने बता कि पीठ में काफी रगड़ होने से ऋषभ को दर्द की परेशानी हो रही है। ऋषभ ने जान बचाने वालों का आभार जताया। सीएम से बातचीत में ऋषभ ने बताया कि उन्हें कार चलाते समय कुछ गड्ढ़ा या काली चीज दिखी। इसकी वजह से कार बेकाबू हो गई।

वहीं धामी ने कहा कि ऋषभ की जान बचाने वाले हरियाणा रोडवेज के ड्राईवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत सिंह को 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा। ऋषभ की जान बचाने वाले ड्राईवर, कंडक्टर को उत्तराखंड पुलिस भी सम्मानित करेगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे