उत्तराखंड | अंकिता मर्डर केस में लोगों में गुस्सा, पुलिस की गाड़ी रोककर आरोपियों को पीटा

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | अंकिता मर्डर केस में लोगों में गुस्सा, पुलिस की गाड़ी रोककर आरोपियों को पीटा

Ankita

उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। शुक्रवार को जब पुलिस हत्या के आरोपियों को कोर्ट में पेश करने ले  जा रही थी तो हत्या के आरोपियों को लोगों ने जमकर पीटा है।  


 

ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। शुक्रवार को जब पुलिस हत्या के आरोपियों को कोर्ट में पेश करने ले  जा रही थी तो हत्या के आरोपियों को लोगों ने जमकर पीटा है।  

वहीं इस मामले  में पुलिस ने बताया कि अंकिता भण्डारी गुमशुदगी प्रकरण में गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि घटना के दिन तीनों का पीड़िता के साथ ऋषिकेश में घूमने के बाद विवाद हो गया जिसमें पुलकित आर्य व अन्य साथियों ने पीड़िता को चीला रोड के निकट नहर में धक्का दे दिया जिसके बाद व डूब गई। उत्तराखंड पुलिस ने बताया कि SDRF टीम शव तलाशने का प्रयास कर रही है।

वहीं पुलिस ने इस मामले में बीजेपी नेता के बेटे पुलकित आर्य सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलकित आर्य के रिसॉर्ट में अंकिता रिसेप्शनिस्ट थी।

झूठ बोल रहा था आरोपी

वहीं इस मामले में जांच के दौरान रिसॉर्ट के संचालक पुलकित आर्य ने पुलिस को बताया रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी एक अलग कमरे में रहती थी। कुछ दिनों से वह मानसिक तनाव से गुजर रही थी। इसी के चलते 18 सितंबर को उसे ऋषिकेश घुमाने के लिए ले गए थे। उसने आगे बताया- देर रात वहां से वापस लौट आए। इसके बाद रिसॉर्ट में बने अलग-अलग कमरों में सभी लोग सोने चले गए। मगर, 19 सितंबर की सुबह अंकिता अपने कमरे से गायब थी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे