उत्तराखंड | पेपर लीक मामले में एक और शिक्षक गिरफ्तार, किया था ये काम

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | पेपर लीक मामले में एक और शिक्षक गिरफ्तार, किया था ये काम

arrest

एसटीएफ ने शनिवार को स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में 42वीं गिरफ्तारी की। गिरफ्तार आरोपी का नाम योगेंद्र सिंह है और वह धामपुर के केएम इंटर कॉलेज में शिक्षक है। आरोप है कि योगेंद्र ने कई अभ्यर्थियों से पैसे लेकर उन्हें लीक किया हुआ पेपर मुहैया कराया था।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) एसटीएफ ने शनिवार को स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में 42वीं गिरफ्तारी की। गिरफ्तार आरोपी का नाम योगेंद्र सिंह है और वह धामपुर के केएम इंटर कॉलेज में शिक्षक है। आरोप है कि योगेंद्र ने कई अभ्यर्थियों से पैसे लेकर उन्हें लीक किया हुआ पेपर मुहैया कराया था।

आपको बता दें कि धामपुर क्षेत्र में एक मकान में लीक किए हुए पेपर को हल किया गया था। मकान में दर्जनों अभ्यर्थियों को पेपर मुहैया कराया गया था। जांच में पता चला था कि धामपुर निवासी केंद्रपाल ने उत्तरकाशी के हाकम सिंह के साथ मिलकर यह सारा खेल रचा था। इस मामले में केंद्रपाल समेत धामपुर के कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि वर्तमान में चल रही जांच में एक केएम इंटर कॉलेज के शिक्षक योगेंद्र सिंह उर्फ बंटी निवासी जितनपुर, धामपुर को गिरफ्तार किया गया है। योगेंद्र ने केंद्रपाल से पेपर खरीदा था। इसके बाद स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर यह पेपर उन्हें बेचा गया। शिक्षक को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे