उत्तराखंड | धामी कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये अहम फैसले, क्लिक कर जानिए

उत्तराखंड से बड़ी ख़बर है। देहरादून में धामी कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गई है। धामी कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी ख़बर है। देहरादून में धामी कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गई है। धामी कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई कैबिनेट की बैठक में 18 मुद्दों पर मुहर लगी है। नीचे जानिए कैबिनेट के अहम फैसले-
धामी कैबिनेट ने 4867 करोड़ के अनुपूरक बजट को मंजूरी दे दी है।
RTE में बच्चों क़ो प्रतिपूर्ति देने क़ो लेकर हुआ फैसला। कैबिनेट में फैसला हुआ कि अब प्रति बच्चों के लिए 1300 की जगह 1800 का बजट दिया जाएगा।
कैबिनेट ने फैसला लिया कि अब राज्य कॉपरेटिव बैंक, राज्य सहकारी संघ में प्रोफेशनल एमडी की हो सकती है नियुक्ति, आपको बता दें कि इससे पहले अधिकारी ही होते थे नियुक्त।
धामी कैबिनेट में उम्र कैद की सजा माफी को लेकर भी फैसला हुआ है। ला लिया है कि अब उम्र कैद के कैदी को कभी भी छोड़ा जा सकता है। इससे पहले 26 जनवरी या 15 अगस्त क़ो होती थी सजा माफ़ी। महिला और पुरुष की सजा अहर्ता की गई एक। महिला कैदियों को पहले 14 से 16 साल की सजा पूरी करने के बाद छोड़ा जाती था जबकि पुरुष कैदी 16 से 18 साल की सजा पूरी करने के बाद ही छोड़े जाता था लेकिन अब पुरुष क़ो भी 14 से 16 साल की सजा पूरी करने के बाद छोड़ा जा सकेगा।
जल निगम के ढांचे का पुनर्गठन होगा। एसई के 6 पद बढ़ाए गए। राज्य के सभी बस अड्डों की जमीन परिवहन निगम को हस्तांतरित की जाएगी
लीसा उठान पर स्टाम्प शुल्क को 5 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत किया गया
स्मार्ट सिटी परियोजना में ग्रीन बिल्डिंग को मिली मंजूरी
नगर एवं ग्राम नियोजन विकास संशोधन विधेयक संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी, कारावास का प्रावधान खत्म किया गया, मामले में सरकार समय-समय पर कर सकेगी सजा का प्रावधान, आगामी विधानसभा सत्र में रखा जाएगा विधेयक।
भारतीय कॉपरेटिव ग्रामीण विकास निर्माण लिमिटेड को कार्यदाई संस्था बनाने का फैसला। अब एक करोड़ तक के काम कर सकेगी संस्था।
पहाड़ों पर ऐसे क्षेत्र जो प्राधिकरण के अंतर्गत नहीं आते हैं उनके भवनों की ऊंचाई को लेकर बनाई जाएगी पॉलिसी।
उत्तराखंड माल और सेवा कर अधिनियम 2017 संशोधन विधेयक को मंजूरी।
सॉग बांध पेयजल परियोजना की पुनर्वास एवं पुनर्विस्थापन नीति 2022 को मंजूरी, 275 परिवार को किया जाएगा पुनर्स्थापित पुनर्स्थापित
आवास विकास विभाग की उत्तराखंड आवास नीति संशोधन विधेयक को मंजूरी
जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यो में अनुबंधों में परफॉर्मेंस सिक्योरिटी 10% के स्थान पर 3% दिए जाने के फैसले को मंजूरी
वीरता पुरस्कार अशोक चक्र महावीर चक्र कीर्ति चक्र वीर चक्र शौर्य चक्र प्राप्त भारतीय सैनिकों एवं उनकी वीरांगनाओं को उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जाएगी। कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
रिफ्रेश करे रहें, खबर में अपडेट जारी है....
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे