उत्तराखंड पुलिस की अंजना "वुशू" की इंटरनेशनल निर्णायक मंडल में शामिल, बधाई
इस सेमीनार में पूरे विश्व से अलग-अलग देशों के लगभग 247 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। उत्तराखंड पुलिस डीजीपी अशोक कुमार ने इस उलब्धि के लिए अंजना को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखण्ड पुलिस की अंजना "वुशू" की इंटरनेशनल निर्णायक मंडल में शामिल हो गई हैं। 30 मई से 6 जून तक इंडोनेशिया के बाली शहर में आयोजित इंटरनेशनल वुशू जज रेफरी सेमिनार एवं सार्टिफिकेट कोर्स में प्रतिभाग कर अंजना ने वुशू इंटरनेशनल निर्णायक मंडल में अपना स्थान बनाया है।
अंजना नेशनल "ए" ग्रेड रैफरी हैं। पूरे देश से केवल 17 प्रतिभागियों ने भारतीय वुशू एसोसियेशन की ओर से इस कोर्स में प्रतिभाग किया, जिसमें से 11 प्रतिभागी अपग्रेड और अंजना सहित 06 लोग नए चयनित हुए।
इस सेमीनार में पूरे विश्व से अलग-अलग देशों के लगभग 247 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। उत्तराखंड पुलिस डीजीपी अशोक कुमार ने इस उलब्धि के लिए अंजना को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे