अंकिता मर्डर केस | हरीश रावत बोले- नर्सिंग कॉलेज तो ठीक है, धामी जी VIP पर चुप्पी तोड़िए
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बेटी अंकिता के परिजनों के साथ खड़ी है और प्रदेश की हर बेटी का सम्मान और उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु संकल्पबद्ध है।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट) का नाम दिवंगत बेटी अंकिता भण्डारी के नाम पर रखे जाने का निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बेटी अंकिता के परिजनों के साथ खड़ी है और प्रदेश की हर बेटी का सम्मान और उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु संकल्पबद्ध है।
VIP कौन हा ?
वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- माननीय मुख्यमंत्री जी, #AnkitaBhandari के नाम पर एक नर्सिंग कॉलेज का नाम रखना, एक कदम है। लेकिन जो महत्वपूर्ण कदम है जिसका सारा राज्य ही नहीं बल्कि हर बेटी, हर भाई व पिता, हर मां प्रतीक्षा कर रही है कि अंकिता ने जिस VIP को विशेष सेवा देने के लिए दबाव डाले जाने का उल्लेख किया है, वह VIP कौन है! उस पर सरकार क्यों मौन है? जिन लोगों ने साक्ष्य नष्ट करने का काम किया है उनके ऊपर मुकदमा क्यों नहीं चलाया गया है?
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे