अंकिता हत्याकांड: माता-पिता ने इसलिए दी आत्मदाह की चेतावनी, मिलने पहुंचे अधिकारी

  1. Home
  2. Dehradun

अंकिता हत्याकांड: माता-पिता ने इसलिए दी आत्मदाह की चेतावनी, मिलने पहुंचे अधिकारी

ankita

अंकिता के माता-पिता की चेतावनी के बाद एसडीएम पौड़ी के नेतृत्व में टीम ने अंकिता के माता-पिता से मुलाकात की। उन्हें प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया। उन्होंने अंकिता के माता पिता को समझाया।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी और माता सोनी देवी सरकारी वकील को बदलने की मांग कर रहे हैं। अंकिता के पिता ने सरकारी वकील न बदले जाने पर अपनी पत्नी के साथ आत्मदाह की चेतावनी दी है।

अंकिता के माता-पिता की चेतावनी के बाद एसडीएम पौड़ी के नेतृत्व में टीम ने अंकिता के माता-पिता से मुलाकात की। उन्हें प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया। उन्होंने अंकिता के माता पिता को समझाया।

आपको बता दें कि अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने कहा कि वे एक जून से अंकिता के केस से सरकारी वकील को हटाने की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक सरकारी वकील को हटाया नहीं गया। उन्होंने जिला प्रशासन से कई दफा गुहार लगाई। उन्होंने सरकारी वकील पर अहम गवाहों को बोलने से रोकने का आरोप लगाया था।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे