उत्तराखंड में बड़ा हादसा, खाई में गिरी रोडवेज बस, दो की मौत, कई घायल
पुलिस के अनुसार इस हादसे में बस में सवार दो लोगों की मौत हो गई है जबकि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस और आईटीबीपी के जवान सहित स्थानीय लोग खाई से घायलों को बाहर निकालने में जुटे हैं। तीन लोग गंभीर घायल है। जबिक 19 घायलों को देहरादून भेजा गया है।
मसूरी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बुरी ख़बर मिल रही है। संडे को मसूरी-देहरादून मार्ग पर एक रोडवेज बस खाई में गिर गई, जिसमें 35 से अधिक लोग सवार थे।
पुलिस के अनुसार इस हादसे में बस में सवार दो लोगों की मौत हो गई है जबकि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस और आईटीबीपी के जवान सहित स्थानीय लोग खाई से घायलों को बाहर निकालने में जुटे हैं। तीन लोग गंभीर घायल है। जबिक 19 घायलों को देहरादून भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक मसूरी से पांच किमी पहले मसूरी-देहरादून हाईवे पर शेर घड़ी के पास बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। बस मसूरी से देहरादून लौट रहीं थी, तभी रास्ते में शेर घड़ी के पास 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे