उत्तराखंड से बड़े फर्जीवाड़े की खबर, कैबिनेट मंत्री ने मारा छापा, हुआ ये खुलासा

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड से बड़े फर्जीवाड़े की खबर, कैबिनेट मंत्री ने मारा छापा, हुआ ये खुलासा

0000


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आयी है। शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा स्वास्थ्य विभाग के चैक पोस्ट पर छापा मारा और एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पोस्ट पर मात्र एक घंटे में आरटीपीसीआर की रिपोर्ट मिल रही है।

जानकारी के मुतबिक ऋषिकेश के ढालवाला चेकपोस्ट पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने फर्जी rt-pcr रिपोर्ट की सूचना पर छापा मारा जिससे हड़कंप मच गया। इस छापेमारी में मौके से एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है।

शुक्रवार दोपहर को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने ढालवाला स्थित स्वास्थ्य विभाग की चेकपोस्ट में पहुंचे। मंत्री ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और एंटीजन रैपिड टेस्ट की रिपोर्टों की जांच की। इस दौरान मौके पर मौजूद हरियाणा के चार युवकों ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि यहां चेकपोस्ट पर घंटेभर में ही उन्हें आरटीपीसीआर रिपोर्ट बनाकर दी गई है। जिसके बाद कैबिनेट मंत्री हैरान रह गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्वास्थ्य और पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों को दी। इसके साथ ही उक्त प्रकरण के जांच के निर्देश दिए। जिसके बाद आनन- फानन में मौके से पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट बनाने वालों की शिकायत मिल रही थी, जो कि गंभीर मामला है। जिसके बाद शुक्रवार को ढालवाला चेकपोस्ट पर छामामारी की कार्रवाई गई। जहां पर फर्जीवाड़ा का मामला पकड़ में आया। मामले की निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए गए हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे