बड़ी खबर | पलटा गया पूर्व CM त्रिवेंद्र का एक और फैसला, CM तीरथ ने जारी किए निर्देश

  1. Home
  2. Dehradun

बड़ी खबर | पलटा गया पूर्व CM त्रिवेंद्र का एक और फैसला, CM तीरथ ने जारी किए निर्देश

Tirath

उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आयी है। सीएम तीरथ सिंह रावत ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का एक और फैसला पलट दिया है। अब सिंगटाली में मोटर पुल। पुराने स्थान पर ही बनेगा


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आयी है। सीएम तीरथ सिंह रावत ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का एक और फैसला पलट दिया है। अब सिंगटाली में मोटर पुल। पुराने स्थान पर ही बनेगा

सीएम तीरथ सिंह रावत ने पूर्व सीएम के फैसले को बदलकर पुल को पुराने स्थान पर ही बनाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि पुल का स्थान परिवर्तन अब नहीं होगा। क्योंकि स्थान परिवर्तन को लेकर लोगों में नाराजगी थी और वो त्रिवेंद्र रावत के इस फैसले का विरोध कर रहे थे।

बता दें कि कि पूर्व सीएम के इस फैसले का लोगों ने काफी विरोध किया था। महीनों से आंदोलन भी कर रहे हैं।

पौड़ी जिले के सिंगटाली में लंबे समय स्वीकृत पुल की जगह से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उसे दूसरे स्थान पर बनाने का फरमान सुनाया था। लोग लंबे समय तक विरोधे करते रहे, लेकिन पूर्व सीएम ने स्थानीय लोगों की बातों को अनसुनाकर किसी संस्थान के लिए प्रस्तावित जगह को आवंटित कर दिया था। पुल को वहां से शिफ्ट कर दिया गया था।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub