उत्तराखंड से बड़ी खबर | 22 अप्रैल से लेकर 31 मई तक यहां लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर | 22 अप्रैल से लेकर 31 मई तक यहां लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध

उत्तराखंड से बड़ी खबर | 22 अप्रैल से लेकर 31 मई तक यहां लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध

इस बीच राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। देहरादून में कोरोना के बढ़ते मामलो और बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकारी कार्योलयों में 50 प्रतिशत की क्षमता अनुसार कर्मचारियों अधिकारियों को बुलाया जा रहा है और साथ ही बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देश में कोरोना वायरस की रफ्तार हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है। एक बार फिर देश में दो लाख से ज्यादा नए कोरोना केस आए हैं। बीते 24 घंटे में पॉजिटिव केसों की संख्या 3 लाख 15 हजार से अधिक पाई गई है। वहीं, उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 4807 मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 134012 पहुंच गई है। वहीं बुधवार को 34 संक्रमित मरीजों की मौत हुई। बेकाबू हो रहे कोरोना ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

इस बीच राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। देहरादून में कोरोना के बढ़ते मामलो और बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकारी कार्योलयों में 50 प्रतिशत की क्षमता अनुसार कर्मचारियों अधिकारियों को बुलाया जा रहा है और साथ ही बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है।

वहीं उत्तराखण्ड मानव अधिकार आयोग देहरादून में भी बाहरी लोगों की एंट्री बैन की गई है। बता दें कि मानव अधिकार आयोग में 22 अप्रैल से लेकर 31 मई तक की अवधि में कोई भी पक्षकार आयोग के कार्यालय-न्यायालय में उपस्थित नहीं हो सकेगें। आपको बता दें कि इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है।

आयोग के प्रशासनिक अधिकारी हरीश चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि इस अवधि में अगर किसी भी वादकारी को कोई भी दस्तावेज आयोग में प्रस्तुत करना हो तो वे ई-मेल, फैक्स, पंजीकृत डाक इत्यादि के माध्यमों से प्रस्तुत कर सकते हैं। कहा कि आयोग कार्यालय भवन के भूतल पर स्थित रिसेप्शन काउण्टर पर उपलब्ध करा सकते हैं। क्योंकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यहां आम जनता की एंट्री पर बैन लगाया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे