उत्तराखंड से बड़ी खबर | कोरोना ने मचाया कहर, कल होने वाली है ये बड़ी बैठक

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर | कोरोना ने मचाया कहर, कल होने वाली है ये बड़ी बैठक

उत्तराखंड से बड़ी खबर | कोरोना ने मचाया कहर, कल होने वाली है ये बड़ी बैठक

इस बीच सचिवालय में भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश समेत कई कर्मचारी और अधिकारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। बता दें कि करीब 30 से 35 कर्मचारी और पॉजिटिव आए हैं। अब बड़ी खबर मिली है कि अब सचिवालय संघ ने कल आपातकालीन बैठक बुलाई है।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देश में कोरोना वायरस की रफ्तार हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है। एक बार फिर देश में दो लाख से ज्यादा नए कोरोना केस आए हैं। बीते 24 घंटे में पॉजिटिव केसों की संख्या 3 लाख 15 हजार से अधिक पाई गई है। वहीं, उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 4807 मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 134012 पहुंच गई है। वहीं बुधवार को 34 संक्रमित मरीजों की मौत हुई।

इस बीच सचिवालय में भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश समेत कई कर्मचारी और अधिकारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। बता दें कि करीब 30 से 35 कर्मचारी और पॉजिटिव आए हैं। अब बड़ी खबर मिली है कि अब सचिवालय संघ ने कल आपातकालीन बैठक बुलाई है।

दरअसल, कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच सचिवालय संघ ने सरकार से सचिवालय को कम से कम एक सप्ताह के लिए बंद करने की मांग की थी, लेकिन सरकार ने अब तक उस पर कोई फैसला नहीं लिया है। इसको देखते हुए अब सचिवालय संघ ने कल आपातकालीन बैठक बुलाई है।

माना जा रहा है कि सचिवालय संघ सरकार से नाराज है। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार सचिवालय संघ कल आपातकालीन बैठक बुला रहा है, जिसमें सचिवालय को एक सप्ताह के लिए बंद किया जा सकता है। संघ के अध्यक्ष के हवाल से दी गई इस जानकारी में कहा गया है कि संघ अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर और चिंतित है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे