उत्तराखंड से बड़ी खबर | कोरोना काल में कम हुए यात्री, रेलवे ने 4 ट्रेन की निरस्त

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर | कोरोना काल में कम हुए यात्री, रेलवे ने 4 ट्रेन की निरस्त

0000

कोरोना काल में ट्रेनों में यात्रियों की संख्या लगातार घट रही है। अब बड़ी खबर मिली है कि रेलवे ने पर्याप्त यात्री संख्या न होने के कारण कुछ विशेष गाड़ियों की आवृत्ति में कमी एवं कुछ को निरस्त कर दिया गया है।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना काल में ट्रेनों में यात्रियों की संख्या लगातार घट रही है। अब बड़ी खबर मिली है कि रेलवे ने पर्याप्त यात्री संख्या न होने के कारण कुछ विशेष गाड़ियों की आवृत्ति में कमी एवं कुछ को निरस्त कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक 04125 काठगोदाम-देहरादून त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 30 मई, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार के स्थान पर प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को सप्ताह में दो दिन चलाई जायेगी।

साथ ही 04126 देहरादून-काठगोदाम त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 29 मई,2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार के स्थान पर प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को सप्ताह में दो दिन चलाई जायेगी।

इसके अलावा 05074 टनकपुर-सिगरौली विशेष गाड़ी को 30 जून, 2021 तक निरस्त कर दिया गया है। 05076 टनकपुर-शक्तिनगर विशेष गाड़ी का संचालन 29 जून, 2021 तक निरस्त रहेगा, 05073 सिगरौली-टनकपुर विशेष गाड़ी का संचलन 01 जुलाई, 2021 तक निरस्त रहेगा। 05075 शक्तिनगर-टनकपुर विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक निरस्त रहेगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे