बड़ी ख़बर | ड्रग्स मामले में किसी भी वक्त हो सकती है रिया की गिरफ्तारी

  1. Home
  2. Country

बड़ी ख़बर | ड्रग्स मामले में किसी भी वक्त हो सकती है रिया की गिरफ्तारी

बड़ी ख़बर | ड्रग्स मामले में किसी भी वक्त हो सकती है रिया की गिरफ्तारी

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से जुड़े ड्रग्स केस में लगातार तीसरे दिन लंबी पूछताछ के बाद एनसीबी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को कभी भी गिरफ्तार कर सकती है। खबर है कि एनसीबी अधिकारी गिरफ्तारी से जुड़े कागजात तैयार कर रहे हैं।


मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से जुड़े ड्रग्स केस में लगातार तीसरे दिन लंबी पूछताछ के बाद एनसीबी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को कभी भी गिरफ्तार कर सकती है। खबर है कि एनसीबी अधिकारी गिरफ्तारी से जुड़े कागजात तैयार कर रहे हैं।

आपको बता दें कि रिया चक्रवर्ती से रविवार और सोमवार को भी पूछताछ की गई थी। इस दौरान एनसीबी ने उनके छोटे भाई शौविक चक्रवर्ती (24), राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा (33) और राजपूत के निजी स्टाफ सदस्य दीपेश सावंत से आमना-सामना कराया गया।

गौरतलब है कि एजेंसी को मोबाइल फोन चैट रिकॉर्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डेटा हासिल हुआ था जिसमें प्रतिबंधित मादक पदार्थ की खरीद में इन लोगों की संलिप्तता सामने आई थी। एनसीबी ने पिछले कुछ दिनों में मामले की जांच के दौरान इन तीनों को गिरफ्तार किया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे