बीजेपी ने जन आशीर्वाद का मजाक उड़ाया है, जनता परिवर्तन के लिए वोट करेगी: हरदा

  1. Home
  2. Dehradun

बीजेपी ने जन आशीर्वाद का मजाक उड़ाया है, जनता परिवर्तन के लिए वोट करेगी: हरदा

Harish Rawat

हरदा ने अगला सवाल दागा- क्या इस बात के लिये आशीर्वाद मांगा जा रहा है कि डबल इंजन विकास में पूरी तरीके से फेल हो गया? क्या इसलिये आशीर्वाद मांगा जा रहा है कि लोगों के घरों में सूखे नल लगाकर राज्य को जल पोषित घोषित किया जा रहा है? क्या इसलिये यह आशीर्वाद यात्रा है कि शिक्षा चौपट और स्वास्थ्य की सेवाएं बदहाल?


 

 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) चुनावी मौसम में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है। हरदा ने बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के बहाने वार करते हुए कहा कि आशीर्वाद यात्रा, किस बात के लिये आशीर्वाद मिलना चाहिये देवभूमि का! जरा अपने अंतर्मन में विवेचना करिये कि 5 साल में 3 मुख्यमंत्री दे दिये।

उत्तराखंड को राजनैतिक अस्थिरता को उत्तराखंड का गहना बना दिया। किस बात के लिए आशीर्वाद यात्रा है कि देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी की वृद्धि दर उत्तराखंड में है? क्या इसलिये आशीर्वाद मांग रहे हैं कि कोरोना-2 के संक्रमण काल में, देश में दूसरे नंबर पर कोरोना से सर्वाधिक मौतों का प्रतिशत उत्तराखंड का रहा है?

हरदा ने अगला सवाल दागा- क्या इस बात के लिये आशीर्वाद मांगा जा रहा है कि डबल इंजन विकास में पूरी तरीके से फेल हो गया? क्या इसलिये आशीर्वाद मांगा जा रहा है कि लोगों के घरों में सूखे नल लगाकर राज्य को जल पोषित घोषित किया जा रहा है? क्या इसलिये यह आशीर्वाद यात्रा है कि शिक्षा चौपट और स्वास्थ्य की सेवाएं बदहाल?

पूर्व सीएम ने आगे कहा- क्या इसलिये आशीर्वाद मांगा जा रहा है कि राज्य की राजस्व वृद्धि दर और प्रति व्यक्ति औसत आय में लगातार गिरावट आ रही है? क्या इसलिये आशीर्वाद मांगा जा रहा है कि भाजपा के शासनकाल में कुंभ के दौरान कोरोना टेस्टिंग में भाजपा के लोगों ने ऐसा घोटाला किया कि सारे देश और दुनिया के सामने उत्तराखंड को शर्मसार होना पड़ा?

हरीश रावत ने आगे कहा- फिर भी राजनैतिक दल हैं, ये आशीर्वाद यात्रा मांग रहे हैं और हम परिवर्तन की हुंकार भरेंगे और मुझे पूरा विश्वास है कि लोग परिवर्तन के लिये वोट करेंगे और भाजपा जिसने जन आशीर्वाद का मजाक उड़ाया है, मखौल उड़ाया है, उसको दंडित करेंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे