मुख्यमंत्री धामी का फंडा एकदम क्लियर है, उत्तराखंड में ये तीन चीज नहीं चलेंगी

  1. Home
  2. Dehradun

मुख्यमंत्री धामी का फंडा एकदम क्लियर है, उत्तराखंड में ये तीन चीज नहीं चलेंगी

Pushkar Dhami

अतिक्रमण पर भी धामी सरकार का रुख सख्त है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण का विषय गंभीर है। माननीय न्यायालयों के आदेशों के क्रम में प्रशासन द्वारा समय-समय पर अतिक्रमण के समाप्त कराने का अभियान चलाया जाता है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में लव जिहाद की घटनाओं को लेकर राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार सख्त है। मुख्यमंत्री धामी ने साफ कर दिया है कि लव जिहाद और लैंड जिहाद जैसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अतिक्रमण पर चलेगा डंडा

अतिक्रमण पर भी धामी सरकार का रुख सख्त है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण का विषय गंभीर है। माननीय न्यायालयों के आदेशों के क्रम में प्रशासन द्वारा समय-समय पर अतिक्रमण के समाप्त कराने का अभियान चलाया जाता है। इस दिशा में आमजन का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। आगे भी सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण के मुद्दों को गंभीरता से लेगी तथा न्यायसंगत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए उत्तराखण्ड में भी हमने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। हमारे राज्य में भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने के लिए की गई पहल पूरे देश में एक नजीर बन सकती हैं। देश का सबसे कठोर नकल विरोधी कानून सबसे कम समय में लागू करने का श्रेय हमारी राज्य सरकार को जाता है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे