CM धामी ने की इन 13 विधानसभाओं की समीक्षा, बोले- प्रत्येक विस का सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान अधिकारियों को उच्च गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्यों के संपादन एवं योजनाओं का क्रियान्वयन तेज गति से करने को लेकर भी निर्देशित किया।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को प्रत्येक विधानसभा के विकासकार्यों की समीक्षा बैठक के क्रम में आज सचिवालय में विधायकगणों एवं अधिकारियों के साथ विधानसभा क्षेत्र यमुनोत्री, बदरीनाथ, प्रतापनगर, चकराता, ज्वालापुर, भगवानपुर, झबरेड़ा, पिरान कलियर, मंगलौर, लक्सर, खानपुर एवं हरिद्वार ग्रामीण में गतिमान व लम्बित कार्यों एवं विकासपरक योजनाओं की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान अधिकारियों को उच्च गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्यों के संपादन एवं योजनाओं का क्रियान्वयन तेज गति से करने को लेकर भी निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास" के मंत्र को आत्मसात करते हुए प्रत्येक विधानसभा का सर्वांगीण विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे