CM धामी ने फिर जीता दिल, ऐसे खत्म करवाया कांग्रेस विधायकों का धरना

  1. Home
  2. Dehradun

CM धामी ने फिर जीता दिल, ऐसे खत्म करवाया कांग्रेस विधायकों का धरना

0000

सोमवार से उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है। मंगलवार को सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हुई। विपक्ष ने नियम 310 के तहत हरिद्वार कुम्भ में हुए कोविड जांच फर्जीवाड़े में चर्चा की मांग की।




देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)
सोमवार से उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है। मंगलवार को सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हुई। विपक्ष ने नियम 310 के तहत हरिद्वार कुम्भ में हुए कोविड जांच फर्जीवाड़े में चर्चा की मांग की।

सदन की कार्यवाही शुरु होने से पहले ही कांग्रेस के दो विधायकों ने धरना दिया। धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी और केदारनाथ से विधायक मनोज रावत धरने पर बैठे। धारचूला विधायक हरीश धामी ने धारचूला विधानसभा क्षेत्र में अपनी विधायक निधि से टावर का बजट जारी होने के बाद भी टावर शुरू न होने को लेकर धरना दिया।

विधायक ने विधानसभा क्षेत्र में नेटवर्किंग न होने से देश की सुरक्षा को खतरा बताया। हरीश धामी ने कई जगहों पर नेपाल के नेटवर्किंग से देश की सुरक्षा को खतरा बताया। हरीश धामी का कहना है कि नेटवर्किंग न होने से छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई भी दो सालों से नहीं हुई है।

वहीं बता दें कि कुछ देर बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस विधायक का धरना समाप्त करवाया। सीएम पुष्कर सिंह धामी धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक हरीश धामी के पास पहुंचे और उनको समझा कर धरना समाप्त कराते हुए सदन में ले गए। सीएम के व्यवहार ने सबका दिल जीत लिया जो की चर्चाओं का विषय बना है।

आपको बता दें कि हरीश धामी के साथ केदारनाथ से विधायक मनोज रावत भी धरने पर बैठे थे जिन्होंने चार धाम यात्रा खोलने की मांग को लेकर धरना दिया। मनोज रावत ने कहा कि चार धाम यात्रा से जुड़े लोगों के सामने आर्थिक का संकट पैदा हो गया है। मनोज रावत का कहना है कि सरकार कोर्ट में पैरवी नहीं कर पा रही है। विधायक मनोज रावत ने प्रदेश में भूमिहीन किसानों का मुद्दा उठाया। विधायक ने पूछा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में क्रय की जानी वाली भूमि की अधिकतम सीमा निर्धारित सरकार कब करेगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे