उत्तराखंड में कोरोना का काला शनिवार, सामने आए इतने नए मामले, देहरादून अव्वल

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में कोरोना का काला शनिवार, सामने आए इतने नए मामले, देहरादून अव्वल

उत्तराखंड में कोरोना का काला शनिवार, सामने आए इतने नए मामले, देहरादून अव्वल

कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। उत्तराखंड में भी कोरोना के केस अब तेजी से बढ़ रहे है, प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का बहुत बड़ा विस्फोट हुआ है।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। उत्तराखंड में भी कोरोना के केस अब तेजी से बढ़ रहे है, प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का बहुत बड़ा विस्फोट हुआ है।

प्रदेश में बीते 24 घंटों के भीतर एक कोरोना मरीज की मौत और 257 नए संक्रमित मिले हैं। अब राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 99 हजार के पार हो गया है। संक्रमितों की संख्या 99, 515 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 126 नए कोरोना मरीज मिले तो हरिद्वार में 73 केस सामने आए हैं। वहीं टिहरी में 15, नैनीताल में 12, ऊधमसिंह नगर में 10, पौड़ी में 5, उत्तरकाशी में 4, चंपावत, पिथौरागढ़ औऱ रुद्र्रयाग में 3-3 नए केस मिले हैं। वहीं अल्मोड़ा में दो तो चमोली में एक नया केस सामने आया है।

राहत की बात ये है कि शनिवार को 67 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। वर्तमान में 1339 सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे