उत्तराखंड में कोरोना ने तोड़ दिए अबतक के सभी रिकॉर्ड, सामने आए डरावने आंकड़े

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में कोरोना ने तोड़ दिए अबतक के सभी रिकॉर्ड, सामने आए डरावने आंकड़े

उत्तराखंड में कोरोना ने तोड़ दिए अबतक के सभी रिकॉर्ड, सामने आए डरावने आंकड़े

उत्तराखंड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का बहुत बड़ा विस्फोट हुआ है। मंगलवार को 24 घंटे में 1925 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं, इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 112071 पहुंच गई है। मंगलवार को वहीं 13 मरीजों की मौत हुई है।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का बहुत बड़ा विस्फोट हुआ है। मंगलवार को 24 घंटे में 1925 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं, इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 112071 पहुंच गई है। मंगलवार को वहीं 13 मरीजों की मौत हुई है।

राजधानी देहरादून में मंगलवार को कोरोना का बहुत बड़ा विस्फोट हुआ है। प्रदेश में 1925 नए केस सामने है, इसमें से 775 केस राजधानी देहरादून में सामने आए है। इसके अलावा हरिद्वार में 594 केस सामने आए हैं। वहीं नैनीताल जिले में कोरोना के 217 नए केस मिले हैं। ऊधम सिंह नगर में 172 केस मिले हैं।

नीचे जानिए किस जिले में कितने कोरोना संक्रमित मिले हैं-

अल्मोड़ा- 31

बागेश्वर- 13

चमोली- 8

चंपावत- 21

देहरादून- 775

हरिद्वार- 594

नैनीताल- 217

पौड़ी- 33

पिथौरागढ़- 13

रुद्रप्रयाग- 12

टिहरी- 35

ऊधम सिंह नगर- 172

उत्तरकाशी- 1

राहत की बात ये है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज 405 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। वहीं प्रदेश में फिलहाल कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9353 है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे