देहरादून में कोरोना का महाविस्फोट, 24 घंटे में सामने आए इतने केस

  1. Home
  2. Dehradun

देहरादून में कोरोना का महाविस्फोट, 24 घंटे में सामने आए इतने केस

देहरादून में कोरोना का महाविस्फोट, 24 घंटे में सामने आए इतने केस

उत्तराखंड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का बहुत बड़ा विस्फोट हुआ है। शनिवार को 24 घंटे में 1233 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं, इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 107479 पहुंच गई है। शुक्रवार को वहीं 3 मरीजों की मौत हुई है।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का बहुत बड़ा विस्फोट हुआ है। शनिवार को 24 घंटे में 1233 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं, इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 107479 पहुंच गई है। शुक्रवार को वहीं 3 मरीजों की मौत हुई है।

राजधानी देहरादून में शनिवार को कोरोना का बहुत बड़ा विस्फोट हुआ है। शनिवार को प्रदेश में 1233 नए केस सामने है, इसमें से 589 केस राजधानी देहरादून में सामने आए है। इसके अलावा हरिद्वार में 254 केस सामने आए हैं। वहीं नैनीताल जिले में कोरोना के 129 नए केस मिले हैं। ऊधम सिंह नगर में 90 केस मिले हैं।

नीचे जानिए किस जिले में कितने कोरोना संक्रमित मिले हैं-

अल्मोड़ा- 14

बागेश्वर- 4

चमोली- 16

चंपावत- 4

देहरादून- 589

हरिद्वार- 254

नैनीताल- 129

पौड़ी- 50

पिथौरागढ़- 6

रुद्रप्रयाग- 16

टिहरी- 58

ऊधम सिंह नगर- 90

उत्तरकाशी- 3

राहत की बात ये है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज 317 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। वहीं प्रदेश में फिलहाल कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6241 है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे