देहरादून | जहां फटा था बादल वहां पहुंचे धामी, प्रभावितों को बांटी राहत सामग्री

  1. Home
  2. Dehradun

देहरादून | जहां फटा था बादल वहां पहुंचे धामी, प्रभावितों को बांटी राहत सामग्री

DHami

मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उन्हें राहत सामग्री भी वितरित की। मुख्यमंत्री ने भविष्य में इस क्षेत्र में नुकसान न हो, इसके लिए जिलाधिकारी को योजना बनाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी उपस्थित थे।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में संतला देवी मंदिर के निकट खाबङवाला गांव में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का स्थलीय जायजा लिया।

मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उन्हें राहत सामग्री भी वितरित की। मुख्यमंत्री ने भविष्य में इस क्षेत्र में नुकसान न हो, इसके लिए जिलाधिकारी को योजना बनाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी उपस्थित थे।

आपको बता दें कि राजधानी देहरादून में संतला देवी मंदिर के पास खबड़ावाला में मंगलवार की रात बदल फट गया। बादल फटने से घरों में कई फुट मलबा और कीचड़ भर गया। हालांकि इस दौरान जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। करीब तीन घंटे लगातार हुई भारी बारिश के कारण नदी और नाले उफना गए। साथ ही कई पुश्तों के बहने खबर है खबड़ावाला गांव के अधिकतर घरों में मलबा घुस गया है और सड़क बंद हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे