धामी सरकार फुल पॉवर और लोगों को झेलना पड़ रहा है घंटों-घंटों का पॉवर कट: हरीश रावत

  1. Home
  2. Dehradun

धामी सरकार फुल पॉवर और लोगों को झेलना पड़ रहा है घंटों-घंटों का पॉवर कट: हरीश रावत

harish dhami

हरदा ने अपने अंदाज में कहा- गवर्नमेंट में फुल पावर अर्थात 70 की विधानसभा में 47 विधायक प्लस एक-दो भाजपा के डमी सपोर्टर, मगर जिन्होंने पावर दी, उस जनता को पावर कट झेलनी पड़ रही है, अघोषित पावर कट!


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में बिजीली कटौती को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता हरीश रावत ने धामी सरकार पर वार किया है।

हरदा ने अपने अंदाज में कहा- गवर्नमेंट में फुल पावर अर्थात 70 की विधानसभा में 47 विधायक प्लस एक-दो भाजपा के डमी सपोर्टर, मगर जिन्होंने पावर दी, उस जनता को पावर कट झेलनी पड़ रही है, अघोषित पावर कट!

हरीश रावत ने आगे कहा कि हरिद्वार, उधमसिंहनगर, नैनीताल सहित सारे पहाड़ अघोषित पावर कट से ‌त्रस्त हैं। सरकार फुल पावर और लोगों को झेलना पड़ रहा है घंटों-घंटों का पावर कट !

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे