लंदन के दावे पर हरदा के सवाल, बोले- एक गुगली में उखड़ गए स्टंप, आगे क्या होगा ?

  1. Home
  2. Dehradun

लंदन के दावे पर हरदा के सवाल, बोले- एक गुगली में उखड़ गए स्टंप, आगे क्या होगा ?

harish rawat pushkar dhami

हरीश रावत ने आगे कहा-  किसी सरकारी स्कोरर ने अभी उस गुगली का कोई जवाब उत्तराखंड के लोगों को नहीं दिया है। गुगली है कि गाजियाबाद की कंपनी से लंदन में MOU करने की क्या जरूरत थी ?


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में दिसंबर में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लंदन प्रवास पर गए थे। लंदन से लौटने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने दावा किया कि लंदन में रोड शो के दौरान 12 हजार 500 करोड़ से अधिक राशि के MoU पर दस्तख्त हुए।

अब धामी सरकार के इस दावे पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सवाल खड़े किए हैं।

हरदा ने कहा-  लंदन की सपाट इन्वेस्टमेंट पिच पर मीडिया के स्कोरर्स रनों का अंबार दिखा रहे थे। मगर इस दौरान उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा  ने एक ऐसी गुगली डाली कि पीछे के स्टंप तो उखड़ ही गये, बल्ला भी हवा में तैरता नजर आ रहा है और रनों का जो अंबार दिखाया जा रहा था, वह ढेरी भी बिखर गई है।

हरीश रावत ने आगे कहा-  किसी सरकारी स्कोरर ने अभी उस गुगली का कोई जवाब उत्तराखंड के लोगों को नहीं दिया है। गुगली है कि गाजियाबाद की कंपनी से लंदन में MOU करने की क्या जरूरत थी ?

हरदा ने आगे कहा- कांग्रेस के कुछ तेज गेंदबाज भी बॉलिंग एक्शन में हैं, उनके पास भी कुछ विशेष बॉलें हैं जिनमें एक बॉल है कि जिन कंपनियों से MoU दिखाया गया है, उन कंपनियों के MOU की राशि के लायक उतनी कीमत ही नहीं है, देखते हैं! लंदन की पिच के बाद सिंगापुर में सरकारी बल्ले और कांग्रेस के स्पिन व फास्ट बॉलर्स का मुकाबला! लंदन के स्टंप और बैट, दोनों हवा में उड़ गए हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे