उत्तराखंड में फिर से भारी बारिश की है चेतावनी, 3 दिन झूमकर बरसेंगे बदरा
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में आने वाले दो से तीन दिनों यानि 17 सितंबर तक मौसम बदला रहेगा। पहाड़ से लेकर मैदान तक हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो से तीन दिनों तक पूरे प्रदेश में बारिश होने का अनुमान है। देहरादूनसहित मैदानी इलाकों में भी बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में आने वाले दो से तीन दिनों यानि 17 सितंबर तक मौसम बदला रहेगा। पहाड़ से लेकर मैदान तक हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।
विक्रम सिंह ने कहा कि सितंबर के आखरी सप्ताह में हो रहे मानसून की विदाई से पहले पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिससे की आम जनमानस को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के अनुसार 17 सितंबर के बाद मौसम साफ रहेगा, उससे पहले प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। विक्रम सिंह ने कहा है कि प्रदेश में मानसून सत्र समाप्त होने से पहले एक बार पूरे प्रदेश में बारिश होने वाली है, 17 तारीख तक यह बारिश हो सकती है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे