उत्तराखंड में फिर लागू होगा लॉकडाउन ! इन दो BJP विधायकों ने की ये मांग
उत्तराखंड में कोरोना का खतरा बहुत तेजी से बढ़ रहा है। 15 मार्च को उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। तब से लेकर अबतक प्रदेश में कोरोना के 27 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके है। प्रदेश में अभी साढ़े आठ हजार से अधिक एक्टिव केस हैं।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना का खतरा बहुत तेजी से बढ़ रहा है। 15 मार्च को उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। तब से लेकर अबतक प्रदेश में कोरोना के 27 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके है। प्रदेश में अभी साढ़े आठ हजार से अधिक एक्टिव केस हैं।
बुधवार को उत्तराखंड में पहली बार कोरोना के हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड में अब लॉकडाउन की मांग उठने लगी है।
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड | बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशख़बरी, समूह 'ग' के एक हजार पदों पर होगी भर्ती
इस बीच अब बड़ी खबर मिली है जिसके मुताबिक भाजपा के दो विधायकों ने भी कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू करने की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक भाजपा के राजपुर से विधायक खजानदास और बदरीनाथ से विधायक महेंद्र भट्ट का कहना है कि एक बार फिर से लॉकडाउन किया जाना चाहिए ताकि स्थिति पर नियंत्रण किया जा सके।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे