उत्तराखंड | बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशख़बरी, समूह 'ग' के एक हजार पदों पर होगी भर्ती

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड | बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशख़बरी, समूह 'ग' के एक हजार पदों पर होगी भर्ती

उत्तराखंड | बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशख़बरी, समूह 'ग' के एक हजार पदों पर होगी भर्ती

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छी ख़बर है। समूह ग के एक हजार से अधिक पदों पर भर्ती परीक्षा का रास्ता साफ हो गया है। सरकार ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भर्ती परीक्षाएं कराने की अनुमति दे दी है।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छी ख़बर है। समूह ग के एक हजार से अधिक पदों पर भर्ती परीक्षा का रास्ता साफ हो गया है।

सरकार ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भर्ती परीक्षाएं कराने की अनुमति दे दी है। आयोग की ओर से भर्ती परीक्षाओं के लिए एसओपी तैयार की जाएगी। जिसके बाद अक्टूबर व नवंबर माह में परीक्षाएं आयोजित होंगी। 

आपको बता दें कि 22 मार्च से लॉकडाउन के चलते अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 23 मार्च से होने वाली भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। अब आयोग ने सरकार से परीक्षाएं कराने की अनुमति मांगी थी।

कार्मिक विभाग ने इसकी अनुमति देते हुए अनलॉक-4 के दिशा निर्देश के अनुसार आयोग को एसओपी तैयार करने को कहा है। अब आयोग सहायक लेखाकार पंत नगर, जेई इलेक्ट्रिकल, जेई सिविल, सहायक कृषि अधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी, आबकारी प्रवर्तन सिपाही पदों की परीक्षाओं की तैयारियों में जुट गया है। 

विभिन्न विभागों में वैयक्तिक सहायक व आशुलिपिक के 158 पदों और शहरी विकास विभाग में लेखा लिपिक के 142 पदों के लिए वर्तमान में आवेदन भरे जा रहे हैं। 14 सितंबर को आवेदन भरने की अंतिम तिथि है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है। उनके पास अब दो दिन का समय है। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे