आक्रोश | 'अंकिता हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं' के नारे के साथ कांग्रेस की महिला नेत्रियों ने करवाया मुंडन
अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी का नाम उजागर करने, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के साथ डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर कांग्रेस आज सड़कों पर उतरी।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) कांग्रेस ने आज अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए सीएम आवास कूच किया। इस दौरान कांग्रेस की महिला नेताओं ने अंकिता के लिए न्याय की मांग करते हुए मुंडन कराया।
अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी का नाम उजागर करने, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के साथ डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर कांग्रेस आज सड़कों पर उतरी।
सीएम आवास कूच के दौरान महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने अपनी सहयोगी महिला कांग्रेस पदाधिकारी शिवानी थपलियल के साथ अंकिता के लिए न्याय की मांग करते हुए मुंडन कराया है।
कांग्रेस ने कहा कि बेटियों के हक के लिए कांग्रेस की महिलाओं ने उठाया बेड़ा। उत्तराखंड मुख्यमंत्री आवास तक कांग्रेस के सभी दिग्गज नेताओं ने उत्तराखंड महिला कांग्रेस के साथ सरकार के अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर उठाई आवाज।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश का दुर्भाग्य है कि महिलाओं और बेटियों को न्याय के लिए ऐसे त्याग करने पड़ रहे हैं और धामी सरकार बेटियों और महिलाओं को ऐसे शोषण का शिकार होने दे रही है। अंकिता भंडारी को आज तक न्याय नहीं मिला। प्रदेश के युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं, आम जनता महंगाई से परेशान है लेकिन प्रदेश सरकार आंख मूंद कर बस अन्याय कर रही है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे