उत्तराखंड को 'वंदे भारत' का तोहफा देंगे पीएम मोदी, 25 मई को देंगे सौगात, धामी ने जताया आभार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि 25 मई को मोदी सरकार उत्तराखंड को वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने जा रही है, जिससे देहरादून से दिल्ली आने जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और सफर आसान होगा।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के लिए बड़ी खुशखबरी है। दो दिन का और इंतजार है, इसके बाद मोदी सरकार उत्तराखंड को बड़ी सौगात देने जा रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि 25 मई को मोदी सरकार उत्तराखंड को वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने जा रही है, जिससे देहरादून से दिल्ली आने जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और सफर आसान होगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखण्ड की विकास यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। 25 मई के दिन प्रधानमंत्री जी के कर कमलों से उत्तराखण्ड को 'वंदे भारत ट्रेन' की सौगात मिलने जा रही है, जो कि देहरादून से नई दिल्ली के बीच चलेगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा इस अभूतपूर्व सौगात हेतु समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री जी का कोटिश: आभार !
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे