उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद ऋषभ पंत ने कही ये बात

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद ऋषभ पंत ने कही ये बात

rishabh

उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। धामी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए ऋषभ पंत को राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया।




देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)
उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। धामी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए  ऋषभ पंत को राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में कहा कि, “भारत के बेहतरीन क्रिकेट खिलाडियों में से एक, युवाओं के आदर्श और उत्तराखण्ड के लाल ऋषभ पंत को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जन- स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “राज्य ब्रांड एंबेसडर” नियुक्त किया है।”

वहीं वीडियो शेयर करते हुए सीएम धामी ने लिखा कि, “आज वीडियो कॉल के माध्यम से मैंने उन्हें शुभकामनाएं दी और भेंट के लिए आमंत्रित किया।”

वहीं क्रिकेटर ऋषभ पंत ने ट्वीट करते हुए कहा कि धन्यवाद पुष्कर सिंह धामी सर मुझे उत्तराखंड के लोगों के बीच खेल और सामान्य स्वास्थ्य को बढ़ावा देने का ब्रांड एंबेसडर बनने का अवसर देने के लिए। मैं इस संदेश को फैलाने की पूरी कोशिश करूंगा और खुशी महसूस कर रहा हूं कि आप एक स्वस्थ भारत की दिशा में ये कदम उठा रहे हैं।

आपको बता दें कि ऋषभ पंत उत्तराखंड के रुड़की जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट के सफर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। इंडियन प्रीमियम लीग में पांचवें सबसे कम उम्र के कप्तान बनने का रिकार्ड भी उनके नाम है। तब उनकी उम्र महज 23 साल छह महीने थी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे