उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाई जाएगी संस्कृत! कांग्रेस ने उठाए सवाल

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाई जाएगी संस्कृत! कांग्रेस ने उठाए सवाल

Madarasa

शादाब शम्स ने कहा कि मदरसों को मॉडर्न बनाए जाने की कार्य योजना तैयार की जा रही है। मदरसों में संस्कृत पढ़ाए जाने के फैसले पर अलग-अलग प्रतिक्रिया आने लगी हैं।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के मदरसों में अब बच्चे अरबी के साथ संस्कृत पढ़ेंगे। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा है कि मदरसों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा। एनसीईआरटी पाठ्यक्रम में संस्कृत भी शामिल है।

शादाब शम्स ने कहा कि मदरसों को मॉडर्न बनाए जाने की कार्य योजना तैयार की जा रही है। मदरसों में संस्कृत पढ़ाए जाने के फैसले पर अलग-अलग प्रतिक्रिया आने लगी हैं।

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने शादाब शम्स को बीजेपी का चाटुकार बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं को खुश करने के लिए शादाब शम्स कुछ भी बयान दे देते हैं। करन माहरा ने कहा कि प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की पूर्ति कर नहीं पा रही है। ऐसे में मदरसों को संस्कृत के शिक्षक कैसे उपलब्ध करवाएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे