श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए रवाना हुआ पहला जत्था, 20 मई को खुलेंगे कपाट

  1. Home
  2. Dehradun

श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए रवाना हुआ पहला जत्था, 20 मई को खुलेंगे कपाट

Hemkunt

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह जी के साथ श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा परिसर ऋषिकेश से श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के प्रथम जत्थे को रवाना किया।


 

ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह जी के साथ श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा परिसर ऋषिकेश से श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के प्रथम जत्थे को रवाना किया। इस अवसर पर गुरूद्वारे में मत्था टेका एवं समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- हमारी सरकार द्वारा श्री हेमकुंड साहिब यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। आप सभी चारधाम एवं श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू करने से पहले अपना स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य करवाएं। देश-विदेश से यात्रा हेतु देवभूमि उत्तराखण्ड आने वाले सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे