नीलकंठ दर्शन के लिए जा रहा था पूरा परिवार, दुर्घटना में दो मासूम समेत 3 की मौत

  1. Home
  2. Dehradun

नीलकंठ दर्शन के लिए जा रहा था पूरा परिवार, दुर्घटना में दो मासूम समेत 3 की मौत

accident

उत्तराखंड में एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार ऋषिकेश में लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मोटर मार्ग पर पीपलकोटी से करीब दो किमी पहले एक बैंड पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस वाहन में 13 लोग सवार थे।


 

ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार ऋषिकेश में लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मोटर मार्ग पर पीपलकोटी से करीब दो किमी पहले एक बैंड पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस वाहन में 13 लोग सवार थे।

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के एक ही परिवार के 13 लोग वाहन में सवार होकर नीलकंठ दर्शन के लिए जा रहे थे। पीपलकोटी से करीब दो किमी पहले वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 150 मीटर नीचे खाई में गिर गया। वाहन के पीछे से जा रही राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क अंतर्गत गौहरी रेंज की वन टीम ने वाहन को खाई में गिरता देखा। वन कर्मचारियों ने आसपास लोगों और थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को इसकी सूचना दी।

मौके पर पहुंचे लोग और वन कर्मचारियों की मदद से घायलों को एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में भर्ती किया गया। चिकित्सकों ने अस्पताल में दो मासूम और एक युवती को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा अन्य घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर एम्स रेफर कर दिया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub