इन बीजेपी नेताओं को धामी सरकार में मिलेगी जिम्मेदारी, आखिरी मंथन के बाद जारी होगी सूची

  1. Home
  2. Dehradun

इन बीजेपी नेताओं को धामी सरकार में मिलेगी जिम्मेदारी, आखिरी मंथन के बाद जारी होगी सूची

Dhami

बीजेपी प्रदेश संगठन की बैठक के सिलसिले देहरादून आ रहे प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सूची पर मंथन करेंगे और इसके बाद अगले कुछ दिनों में सरकार के स्तर पर दायित्वों की घोषणा की जा सकती है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में धामी सरकार में दिए जाने वाले दायित्वों की सूची जल्द फाइनल हो सकती है, जिसके बाद अगले कुछ दिनों में दायित्वों की घोषणा भी की जा सकती है।

बीजेपी प्रदेश संगठन की बैठक के सिलसिले देहरादून आ रहे प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सूची पर मंथन करेंगे और इसके बाद अगले कुछ दिनों में सरकार के स्तर पर दायित्वों की घोषणा की जा सकती है।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर मंत्रिपरिषद विभाग ने विभिन्न विभागों के निगमों, बोर्डों, समितियों और आयोगों में खाली अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों के पदों का विवरण तैयार कर लिया है। वहीं खबर है कि संगठन के स्तर पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी पार्टी के उन वरिष्ठ और सक्रिय पदाधिकारियों के नामों की सूची तैयार कर ली है जिन्हें दायित्व दिए जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस सूची में कुछ वरिष्ठ विधायकों के साथ जिलों के वरिष्ठ नेता शामिल हो सकते हैं, जिनकी उम्र 50 वर्ष से अधिक है। 

इस सब के बीच पार्टी के नेता मुख्यमंत्री कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं और अपनी जुगत में लगे हैं। साथ ही प्रदेश के कद्दावर बीजेपी नेताओं के जरिए भी अपनी पैरवी करवा रहे हैं ताकि दायित्व की लिस्ट में उनका नाम भी शामिल हो जाए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे