ताउते चक्रवात | उत्तराखंड के पहाड़ो में बादल फटने के आसार, मैदानों में भी मौसम बदलेगा, रेड अलर्ट जारी

  1. Home
  2. Dehradun

ताउते चक्रवात | उत्तराखंड के पहाड़ो में बादल फटने के आसार, मैदानों में भी मौसम बदलेगा, रेड अलर्ट जारी

rain

ताउते तूफान का असर पूरे भारत में देखने को मिल रहा है, कई राज्यों में बारिश हुई है। अब उत्तराखंड में भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) ताउते तूफान का असर पूरे भारत में देखने को मिल रहा है, कई राज्यों में बारिश हुई है। अब उत्तराखंड में भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि अगले 24 घंटे में देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल और हरिद्वार जैसे जिलों में भी बारिश का अनुमान है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को रेड अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार राज्य के कुछ स्थानों में तेज गर्जना के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की पूरी संभावना है। हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंहनगर जैसे मैदानी क्षेत्रों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub