उत्तराखंड | सेना के जवान की हादसे में मौत, एक दिन बाद ज्वाइन करनी थी ड्यूटी

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | सेना के जवान की हादसे में मौत, एक दिन बाद ज्वाइन करनी थी ड्यूटी

accident

उत्तराखंड से बुरी खबर मिली है। ड्यूटी पर जाने से एक दिन पहले ही फौजी पर मौत हो गयी। देहरादून के पंडितवाड़ी क्षेत्र में हुए हादसे में फौजी की अपने रिश्तेदार के साथ मौत हो गई थी। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हादसे में डंपर चालक को भी चोट आई हैं। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। 




देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)
उत्तराखंड से बुरी खबर मिली है। ड्यूटी पर जाने से एक दिन पहले ही फौजी पर मौत हो गयी। देहरादून के पंडितवाड़ी क्षेत्र में हुए हादसे में फौजी की अपने रिश्तेदार के साथ मौत हो गई थी। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हादसे में डंपर चालक को भी चोट आई हैं। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

जानकारी के अनुसार पंडितवाड़ी में रविवार को एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया था। डंपर इतना तेज था कि सवारों को कुचलने के बाद जिस पेड़ से टकराया वह पेड़ भी टूट गया। दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतकों की पहचान संतोष प्रसाद पुत्र भगवती प्रसाद निवासी निवाल गांव, पोस्ट ऑफिस थाती, घनसाली और अभिषेक भट्ट पुत्र ललिता प्रसाद भट्ट निवासी डुंडा उत्तरकाशी के रूप में हुई। दोनों प्रेमनगर किसी काम से गए थे। वहां से बल्लूपुर की ओर लौटते हुए उनकी बाइक को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मारी थी।

इंस्पेक्टर कैंट एश्वर्य पाल ने बताया कि संतोष गढ़वाल राइफल में बतौर फौजी तैनात थे। उनकी ड्यूटी वर्तमान में लद्दाख में थी। रविवार को उन्हें देहरादून से लद्दाख के लिए रवाना होना था। जिसके साथ वह बाइक पर थे वह उनका रिश्तेदार बताया जा रहा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे