उत्तराखंड | प्रदेश के 6 हेलीपैड पर हेलीपोर्ट बनाने के लिए बजट जारी

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | प्रदेश के 6 हेलीपैड पर हेलीपोर्ट बनाने के लिए बजट जारी

heli

उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। धामी सरकार ने प्रदेश के छह हेलीपैड़ पर हेलीपोर्ट बनाने के लिए बजट जारी कर दिया है। आपको बता दें कि इन हेलीपैड पर नियमित हवाई सेवा संचालन के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।




देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)
उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। धामी सरकार ने प्रदेश के छह हेलीपैड़ पर हेलीपोर्ट बनाने के लिए बजट जारी कर दिया है। आपको बता दें कि इन हेलीपैड पर नियमित हवाई सेवा संचालन के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

दुर्गम भूगोल को देखते हुए सरकार प्रदेश में हवाई सेवाओं के विस्तार का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में सरकार मौजूदा हेलीपैड़ को अपग्रेड करते हुए हेलीपोर्ट के रूप में विकसित करने में जुटी हुई है।

अभी ज्यादातर हेलीपैड पर सिर्फ हवाई पट्टी उपलब्ध है। अब इन्हें एक से अधिक हेलीकॉप्टर की पार्किंग के लायक बनाया जा रहा है। साथ ही हैंगर, यात्री टर्मिनल, फायर बिल्डिंग, वॉच टॉवर और बाउंड्री वाल का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए नागरिक उड्डयन विभाग ने बजट जारी कर दिया है। इसी वित्तीय वर्ष में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

गौचर

चिन्यालीसौड 6.40 करोड़

अल्मोड़ा – 14.90 करोड़

हल्द्वानी – 9.49 करोड़

कोटि कॉलोनी 11.88 करोड़

सहस्रधारा – 34.28 करोड़

इस बीच उकाडा देहरादून से वाया अल्मोड़ा होते हुए पिथौरागढ़ के लिए राज्य सरकार की हेलीसेवा शुरू करने की तैयारी पूरी कर चुका है। इस रूट पर सेवा देने के लिए दो ऑपरेटर ने आवेदन किया है। चूंकि यह सेवा राज्य सरकार संचालित करेगी, इसलिए इसका किराया अधिकतम पांच हजार तक रहेगा, जो मौजूदा सेवा के मुकाबले कम है। इसी क्रम में उकाडा ने अल्मोड़ा हेलीपैड के निरीक्षण के लिए डीजीसीए को पत्र लिखा है। अपर मुख्य कार्यधिकारी कमलेश मेहता के मुताबिक इस सप्ताह डीजीसीए का निरीक्षण होने की उम्मीद है। इसके बाद कभी भी सेवा शुरू हो सकती है। इसी के साथ पवनहंस लिमिटेड भी अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ के लिए एक और हेलीसेवा शुरू करने की तैयारी कर रही है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे