उत्तराखंड | हरीश रावत को CBI का बुलावा, समन देने अस्पताल पहुंच गई सीबीआई की टीम

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | हरीश रावत को CBI का बुलावा, समन देने अस्पताल पहुंच गई सीबीआई की टीम

Harish CBI

हरीश रावत ने कहा- आज जौलीग्रांट हॉस्पिटल में मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए एक बड़ी महत्वपूर्ण संस्था भी आई। CBI के दोस्त आये और उन्होंने मुझे एक नोटिस सर्व किया, तो मुझे बड़ा ताज्जुब हुआ।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती पूर्व सीएम हरीश रावत को समन देने सीबीआई की टीम अस्पताल ही पहुंच गई। स्टिंग मामले में पूर्व मंत्री रहे हरक सिंह रावत को भी सीबीआई ने उनके आवास पर जाकर समन थमाया।

अस्पताल में समन देने पहुंची सीबीआई को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है। हरीश रावत ने कहा- आज जौलीग्रांट हॉस्पिटल में मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए एक बड़ी महत्वपूर्ण संस्था भी आई। CBI के दोस्त आये और उन्होंने मुझे एक नोटिस सर्व किया, तो मुझे बड़ा ताज्जुब हुआ।

हरदा ने आगे कहा- मैंने कहा जिस दिन हॉस्पिटल में लोग स्वास्थ्य का हाल-चाल पूछने आ रहे हैं तो सीबीआई को लगा होगा फिर कहीं कि मुझसे, देश की अखंडता, एकता, सुरक्षा और लोकतंत्र को कुछ ज्यादा खतरा है, इसलिये हॉस्पिटल में ही उन्होंने मुझे नोटिस सर्वे किया है, वाह CBI !!

जानकारी के अनुसार 2016 में अपनी सरकार बचाने के लिए विधाायकों की कथित खरीद -फरोख्त के मामले में सीबीआई ने हरीश रावत को उनकी आवाज का नमूना रिकॉर्ड करने के लिए समन किया है।

वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नई दिल्ली से लौटते समय हिमालयन हॉस्पिटल, जौलीग्रांट पहुंचकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात कर उनका हाल जाना

मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान चिकित्सकों से उनके उपचार सम्बंधित जानकारी प्राप्त की। धामी ने कहा कि माँ पूर्णागिरि से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

आपको बता दें कि हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के एमआरआई, सीटी स्कैन और ईको आदि टेस्ट के बाद पसली में चोट और कमर में हल्की चोट की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिन अस्पताल में रुकने की सलाह दी है।

आपको बता दें कि एक दिन पहले ही उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (Harish Rawat) की कार का एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में हरीश रावत बाल-बाल बचे, उन्हें मामूली चोटें आई, जिसके बाद तत्काल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा मंगलवार देर रात करीब 12 बजे हल्द्वानी (Haldwani) से काशीपुर (Kashipur) की ओर जाते समय हुआ, जब उनकी कार हरियाणा मिष्ठान भंडार के सामने सड़क के मध्य लगे डिवाइडर से सीधी टकरा गई। खबर के मुताबिक इस एक्सीडेंट में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और उनके साथ बैठे कई कार्यकर्ता घायल हो गए हैं. एक्सीडेंट के बाद आसपास के लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़ पड़े. स्थानीय लोगों की सूचना पर उधम सिंह नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तत्काल उन्हें काशीपुर के प्राइवेट अस्पताल केवीआर में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

पुलिस के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मंगलवार की देर रात अपनी कार से कुछ कार्यकर्ताओं के साथ हल्द्वानी से काशीपुर की ओर जा रहे थे, तभी देर रात करीब 12:05 पर बाजपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक ओवरलोड वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में आगे की सीट पर बैठे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत घायल हो गए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे