उत्तराखंड | धामी कैबिनेट का होगा विस्तार, कुछ का कटेगा पत्ता तो इन विधायकों को मिलेगा मंत्रीपद!

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | धामी कैबिनेट का होगा विस्तार, कुछ का कटेगा पत्ता तो इन विधायकों को मिलेगा मंत्रीपद!

Cabinet

आपको बता दें उत्तराखंड में 2024 लोकसभा चुनाव से पहले एक उपचुनाव होना है। वहीं बागेश्वर उपचुनाव को लेकर के भी भारतीय जनता पार्टी तैयारियों में जुटी हुई है। पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास का निधन होने के बाद यह विधानसभा खाली हुई है, जहां पर उपचुनाव होना है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में एक बार फिर से धामी सरकार में कैबिटनेट विस्तार की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी हैं। दरअसल भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष ने देहरादून पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ सभी कैबिनेट मंत्रियों से भी मुलाकात की।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष के कैबिनेट मंत्रियों से मुलाकात करने के बाद इस बात को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है कि जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट का विस्तार हो सकता है और बड़ी खबर ये है कि धामी कैबिनेट से कुछ मंत्रियों को हटाया जा सकता है और उनकी जगह नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल किए जा सकते हैं।

आपको बता दें इस समय उत्तराखंड की धामी सरकार में चार मंत्री पद खाली हैं जिसको लेकर काफी लंबे समय से भरने की मांग की जा रही है। कई बीजेपी विधायक इस जुगत में लगे हैं कि उनको मंत्री पद मिल जाए और अपने अपने स्तर पर ऐसे विधायक लॉबिंग में भी जुटे हुए हैं।

खबर है कि धामी कैबिनेट से दो मंत्रियों को रिप्लेस किया जा सकता है औऱ चार पद पहले से ही खाली हैं, मतलब कुल 6 नए चेहरों को धामी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। इनमें बीजेपी के कुछ वरिष्ठ विधायकों के साथ ही चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने वाले विधायकों का नंबर लग सकता है। हालांकि मंत्रीपद भरे जाने को लेकर क्षेत्रीय और जातीय समीकरण भी अहम भूमिका अदा करेंगे और इस आधार पर भी नए मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।

बीएल संतोष के उत्तराखंड आने के बाद इस बात को लेकर चर्चाएं तेज हो चुकी हैं कि जल्द ही उत्तराखंड की धामी सरकार में मंत्रिमंडल में बदलाव देखने को मिले और कुछ नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिले।

आपको बता दें उत्तराखंड में 2024 लोकसभा चुनाव से पहले एक उपचुनाव होना है। वहीं बागेश्वर उपचुनाव को लेकर के भी भारतीय जनता पार्टी तैयारियों में जुटी हुई है। पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास का निधन होने के बाद यह विधानसभा खाली हुई है, जहां पर उपचुनाव होना है।

सूत्रों की अगर मानें तो कैबिनेट का विस्तार बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव के बाद किया जा सकता है, जिसमें कई नए चेहरों को जगह दी जाएगी तो वहीं कई पुराने चेहरे कैबिनेट से बाहर हो सकते हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे