उत्तराखंड | आज से आयुष्मान योजना में गोल्डन कार्ड धारकों को मिलेंगी तीन नई सुविधाएं

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | आज से आयुष्मान योजना में गोल्डन कार्ड धारकों को मिलेंगी तीन नई सुविधाएं

Uttarakhand

उत्तराखंडवासियों के लिए बड़ी खबर है। सोमवार से प्रदेश में अटल आयुष्मान भारत व राज्य अटल आयुष्मान योजना में तीन नई सुविधाएं शुरू हो जाएंगी। गोल्डन कार्ड धारकों को अब किडनी प्रत्यारोपण (ट्रांसप्लांट) के इलाज की मुफ्त सुविधा मिलेगी।




देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)
उत्तराखंडवासियों के लिए बड़ी खबर है। सोमवार से प्रदेश में अटल आयुष्मान भारत व राज्य अटल आयुष्मान योजना में तीन नई सुविधाएं शुरू हो जाएंगी। गोल्डन कार्ड धारकों को अब किडनी प्रत्यारोपण (ट्रांसप्लांट) के इलाज की मुफ्त सुविधा मिलेगी।

इसके अलावा नया राशन कार्ड धारक भी आसानी से गोल्डन कार्ड बनवा सकेगा। योजना में 400 बीमारियों के इलाज के पैकेज की बढ़ी हुईं दरें लागू हो जाएंगी। आपको बता दें कि प्रदेश में आयुष्मान भारत और राज्य अटल आयुष्मान के तहत अब तक 44 लाख से अधिक लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बन चुके हैं। जिनमें से 3।60 लाख लाभार्थियों का सूचीबद्ध अस्पतालों में मुफ्त इलाज कराया गया। जिस पर सरकार ने 456 करोड़ की राशि व्यय की है।

अभी तक योजना में किडनी ट्रांसप्लांट का इलाज मान्य नहीं था। अब गोल्डन कार्ड धारकों को किडनी ट्रांसप्लांट का इलाज भी मिलेगा। साथ ही गोल्डन कार्ड बनाने के लिए सरकार ने 2014-15 तक बने राशन कार्ड का डाटा लिया था। जिससे नए राशन कार्ड धारकों का कार्ड नहीं बन पा रहा था। अब तक राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने राशन कार्ड धारकों का नया डाटा आईटी सिस्टम पर फीड कर दिया है। आयुष्मान योजना के सिस्टम पर राशन कार्ड स्वत: ही अपडेट होता रहेगा। योजना में सूचीबद्ध निजी अस्पतालों की मांग पर केंद्र सरकार ने 400 बीमारियों के इलाज की पैकेज दरें बढ़ाई हैं। जो एक नवंबर से लागू हो जाएंगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे