उत्तराखंड | सरकार का बेरोजगारों से वादा- निष्पक्ष व पारदर्शी होंगी भर्ती परीक्षाएं
उन्होंने कहा कि युवा अपनी बात शांतिपूर्वक तरीके से रखें। ACS राधा रतूड़ी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि भर्ती परीक्षाएं निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से आयोजित की जाए, इसी उद्देश्य से उत्तराखण्ड में देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लाया जा रहा है।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से आज सचिवालय में उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के सदस्यों ने भेंट कर अपने मुद्दों से अवगत कराया। ACS ने कहा कि बेरोजगार संघ द्वारा रखे गये मुद्दों से माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि युवा अपनी बात शांतिपूर्वक तरीके से रखें। ACS राधा रतूड़ी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि भर्ती परीक्षाएं निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से आयोजित की जाए, इसी उद्देश्य से उत्तराखण्ड में देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस अध्यादेश के लिए मुख्यमंत्री जी द्वारा अनुमोदन दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि सख्त कानून बनाने का उद्देश्य है कि राज्य के युवाओं का भविष्य उज्ज्वल रहे व युवाओं को अपनी मेरिट के आधार पर नौकरी मिलें। उन्होंने कहा कि सरकार की त्वरित कार्रवाही से बीते एक साल में परीक्षा धांधली में शामिल सभी दोषीयों को जेल भेजा गया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे