उत्तराखंड | लक्षण है तो बिना रिपोर्ट के भी इलाज हो जाएगा शुरू, दी जांएगी ये 7 दवाई

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | लक्षण है तो बिना रिपोर्ट के भी इलाज हो जाएगा शुरू, दी जांएगी ये 7 दवाई

उत्तराखंड | लक्षण है तो बिना रिपोर्ट के भी इलाज हो जाएगा शुरू, दी जांएगी ये 7 दवाई

वहीं उत्तराखंड में पिछले 24 घंटें में कोरोना के 2630 मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 124033 पहुंच गई है। वहीं रविवार को 12 संक्रमित मरीजों की मौत हुई। अब उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आयी है। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए तीरथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नई रणनीति बनाई है।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देश में कोरोना वायरस की रफ्तार हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को देश में कोरोना के 2 लाख 71 हजार 204 नए मामले दर्ज किए गए। यह महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में मिलने वाले नए कोरोना संक्रमितों का सर्वाधिक आंकड़ा है।

वहीं उत्तराखंड में पिछले 24 घंटें में कोरोना के 2630 मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 124033 पहुंच गई है। वहीं रविवार को 12 संक्रमित मरीजों की मौत हुई। अब उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आयी है। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए तीरथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नई रणनीति बनाई है।

अब प्रदेश में जिन मरीजों में वायरस के लक्षण होंगे उनके लिए रिपोर्ट का इंतजार नहीं किया जाएगा बल्कि दवाई शुरू कर दी जाएंगी। कोरोना के लक्षण वाले मरीज विभिन्न अस्पतालों में जांच कराने पहुंच रहे हैं। जांच का दबाव बढने से उन्हें जांच रिपोर्ट भी कई दिन में मिल रही है। जांच रिपोर्ट मिलने में हो रही देरी की वजह से इलाज में भी विलम्ब हो रहा है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अब नई पहल की है। इसके तहत जिन मरीजों में लक्षण है उनकी जांच रिपोर्ट का इंतजार नहीं किया जाएगा। ऐसे मरीजों की दवाएं शुरू कर दी जाएंगी।

स्वास्थ्य महानिदेशक डा तृप्ति बहुगुणा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। सभी जिलों के अधिकारियों को इस बावत आदेश दिये हैं।जिसके तहत लक्षण वाले मरीजों के लिए संबंधित जांच केंद्र पर एक पैकेट मौजूद रहेगा। इस पैकेट में दवाओं के साथ उसे प्रयोग करने की विधि से संबंधित पर्चा होगा। मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने, सैनिटाइजेशन व शारीरिक दूरी का पालन करने की भी जानकारी दी जाएगी।

पैकेट में होंगी ये सात दवाएं

  1. आइवरमेक्टिन
  2. एजिथ्रोमायसिन
  3. डोक्सी
  4. क्रोसिन
  5. लिम्सी
  6. जिंकोनिया
  7. कैलसिरोल सचेट

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे