उत्तराखंड | कोरोना कर्फ्यू में इन दुकानों को मिली छूट, शराब के ठेके को लेकर हुआ ये फैसला

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | कोरोना कर्फ्यू में इन दुकानों को मिली छूट, शराब के ठेके को लेकर हुआ ये फैसला

Breaking News New

उत्तराखंड में कोरोना के प्रभाव को देखते हुए सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 1 जून तक बढ़ा दिया गया है। साथ ही सरकार ने बाजार खोलने के समय में बदलाव किया है।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना के प्रभाव को देखते हुए सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 1 जून तक बढ़ा दिया गया है। साथ ही सरकार ने बाजार खोलने के समय में बदलाव किया है।

बता दें कि अब तक जरूरी सामान की दुकानें को खोलने का समय 7 से 10 बजे तक था, जिसे सरकार द्वारा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक कर दिया है। इसके अलावा राज्य में परचून वह किराने की दुकान 28 मई को सुबह 8 बजे से 12 बजे तक खुलेंगे और ऑटो मोबाइल की दुकान भी इसी अवधि में खोलने की छूट दी गई है।

कोविड कर्फ्यू के दौरान सीमेंट और सरिया की दुकानों को छूट दी गई है भवन निर्माण से जुड़े सीमेंट सरिया और दुकान कर्फ्यू के दौरान नियमित रूप से सुबह 8 बजे से पूर्वाहन 11 बजे तक खुली रहेगी इसके अलावा कोल्ड स्टोरेज और वेयरहाउसिंग, बिजली उत्पादन, पोषण और वितरण इकाइयां व सेवाएं पेट्रोल पंप एलपीजी पेट्रोलियम व गैस खुदरा व भंडारण आउटलेट पूरे समय तक खुले रहेंगे।

राज्य में इंटर स्टेट बस टैक्सी व अन्य निजी वाहन सेवाएं संचालित रहेंगी लेकिन बाहर से आने वाले व्यक्तियों के साथ बस ड्राइवर, कंडक्टर, हेल्पर के पास 72 घंटे पूर्व की rt-pcr नेगेटिव रिपोर्ट होने अनिवार्य है। इसके अलावा राज्य में शराब की दुकानें अभी बंद रहेंगी। रेस्टोरेंट वह होटल व होम डिलीवरी की अनुमति रहेगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे