उत्तराखंड | अब सिर्फ यहां तक सीमित रहेंगे हरीश रावत, 2024 से पहले कर दिया बड़ा ऐलान

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | अब सिर्फ यहां तक सीमित रहेंगे हरीश रावत, 2024 से पहले कर दिया बड़ा ऐलान

Harish Rawat

हरीश रावत ने आगे कहा कि मेरे लिए खर्च व शक्ति जुटाना अब लगभग असंभव है। मैंने पुनः अपने निश्चय को संशोधित कर उत्तराखंड तक ही अपने को सीमित कर "एक रिजर्व या प्लेयर ऑन कॉल" के तौर पर कार्य करने का फैसला किया है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अभी कुछ दिन पहले तक दिल्ली को राजनीतिक सेवा का कार्यस्थल बनाने की बात कही थी लेकिन अब हरदा का कहना है कि वे उत्तराखंड में ही अपने आप को सीमित करेंगे।

इस बारे में हरदा लिखते हैं कुछ दिन पहले मैंने अपनी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से दो बातें कही थी। मैं अब अपनी राजनीतिक सेवा का कार्य स्थल दिल्ली प्रदेश को बनाऊंगा। मैं उत्तराखंड में छोटी-छोटी "कांग्रेस से जुड़िये यात्राएं" प्रारंभ करूंगा। दिल्ली बेस बनाने के पीछे दिल्ली व देश भर में अपने पुराने ट्रेड यूनियन व कर्मचारी संगठनों से जुड़े साथियों को, प्रवासी उत्तराखंडियों को जोड़ने की भावना थी, कुछ प्रयासों के बाद मुझे लगा कि आज की स्थिति में यह कार्य बहुत खर्चीला व शक्तिसाध्य हो गया है।

हरीश रावत ने आगे कहा कि मेरे लिए खर्च व शक्ति जुटाना अब लगभग असंभव है। मैंने पुनः अपने निश्चय को संशोधित कर उत्तराखंड तक ही अपने को सीमित कर "एक रिजर्व या प्लेयर ऑन कॉल" के तौर पर कार्य करने का फैसला किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य के जनमानस व मिट्टी से मेरा यूँ वर्षों का संबंध एक राजनैतिक कार्यकर्ता की तौर पर है, लगभग हर क्षेत्र, तहसील, ब्लॉक, बाजार व कहीं-कहीं गांव-गांव तक है। मेरी राजनीतिक यात्रा में अल्मोड़ा व हरिद्वार क्षेत्रों के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी का अतुलनीय योगदान है। मैं जीवन के शेष भाग को उत्तराखंड कांग्रेस व हरिद्वार-अल्मोड़ा को समर्पित करना चाहता हूं।

हरीश रावत ने आखिर में कहा कि मैं प्रथम चरण में "कांग्रेस से जुड़िये यात्रा" प्रारंभ करना चाहता हूं। इस यात्रा में कोई लाभ या जनघट नहीं होगा, 2-4 साथियों के साथ कांग्रेस से जुड़ने की अपील करूंगा, चर्चाएं करूंगा, कहीं-कहीं आम सभा व पत्रकार वार्ता भी करूंगा‌। पार्टी व जनता-जनार्दन का कर्ज उतारने का यह अंदाज शायद आपको पसंद आएगा?

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे